सभी आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित दरों पर ही मुहैया कराएं
प्रलयंकर संवाददाता
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा ने प्रदेश में निरंतर बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु संगठन की सभी इकाइयों को निर्देश जारी किए। व्यापारियों को निरंतर मास्क लगाकर व्यापार करने तथा केवल मास्क लगे ग्राहकों को ही सामान बेचने तथा ग्राहक के मास्क ना लगे होने पर पहले उन्हें मास्क दें, फिर सामान बेचने की अपील करते हुए कहा कि निरंतर हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस के कानून का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने इस आपदा की घड़ी में सभी संगठन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी व्यापारियों से अपील करें कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कमी ना आने दें। निर्धारित दरों पर ही सामान बेचें, किसी भी प्रकार का स्टॉक करने तथा कालाबाजारी से दूर रहें। क्योंकि इस संकट की घड़ी में व्यापारियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निरंतर निर्धारित दरों पर जारी रखनी है। मानवता के नाते भी ऐसी हालत पर जबकि देश बड़ी महामारी से जूझ रहा है तो हमारे व्यापारियों को भी जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निर्धारित दामों पर ही करनी है। पिछले लॉकडाउन में भी आप सभी ने आवश्यक वस्तुओं की निरंतर सप्लाई कर भरपूर सहयोग दिया था। इसलिए अब पुन: आपके सहयोग की प्रदेश व जिले को आवश्यकता है। आप सभी संकल्प लें कि हम व्यापारी किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या जमाखोरी व मिलावटखोरी से दूर रहेंगे तथा निर्धारित दरों पर ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराकर भरपूर सहयोग करेंगे। महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने व्यापारियों को आगे आकर पूर्व की भांति जरूरतमंदों को सहयोग करने का आह्वान किया। कुछ असामाजिक तत्व ऐसे मौके पर कालाबाजारी कर व्यापारियों को बदनाम करने का भी काम करते हैं, ऐसे जमाखोरों पर व्यापारियों को कड़ी नजर रखनी चाहिए ताकि वे अपने इस मंसूबे में सफल होकर व्यापारियों को बदनाम ना कर सकें। साथ ही ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार भी करें, ताकि वे भविष्य में इस तरह का अमानवीय कार्य करने का साहस ना कर सकें।