बंसल क्लासेज कोटा के गाजियाबाद सेंटर ने एक बार फिर लहराया परचम
गाजियाबाद। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में पूरे भारत से 6 लाख 52 हजार 627 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जेईई मेन परीक्षा में बंसल क्लासेज, कोटा के गाजियाबाद सेंटर ने भी अपने द्वितीय वर्ष में ही बेहतरीन परिणाम देकर सबको चौंका दिया है। संस्थान के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने 90 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त कर बंसल क्लासेज, कोटा के गाजियाबाद सेंटर का परचम लहराया है। संस्थान के श्रेय अग्रवाल ने 99.44 पर्सेंटाइल, सुहैल खान ने 99.25 पर्सेन्टाइल, यश अग्रवाल ने 99.16, हिमान्शु ने 99.06, विनय ने 98.778, तन्मय गर्ग ने 98.27, चान्सी ने 98.19, प्रथम ने 98.005, अवनि ने 92.39 और आर्यन ने 91.82 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किये है। बंसल क्लासेज, कोटा के गाजियाबाद सेंटर के डायरेक्टर अक्षत गोयल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेंटर हेड साधना तिवारी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए बताया कि संस्थान ने बहुत कम समय में अपनी पहचान को स्थिर रखते हुए फिर से श्रेष्ठ परिणाम दिया है। एनटीए ने इस बार पहली बार जेईई मेन 2021 के लिए नया परीक्षा पैटर्न तैयार किया था। अभ्यर्थियों को 90 प्रश्नों में से केवल 75 का उत्तर देना था, इसमें 15 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे, जिनके लिए कोई नकारात्मक मूल्याकंन नहीं हुआ। सफल अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय फैकल्टी को देते हुए बताया कि बंसल क्लासेज कोटा के गाजियाबाद सेंटर की बेहतरीन स्टडी मैटेरियल, अनुकूल वातावरण से ही यह संभव हो पाया है।